6 से 30 हजार के बीच मिलने वाले ये हैं Realme के 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली,  डेस्क। एक ऐसा ब्रांड है जिसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में अच्छी पकड़ है। इसने किफायती दाम में यूजर्स को शानदार स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए हैं, जो न केवल कैमरा के मामले में बेस्ट फोन्स साबित हुए हैं, बल्कि इनका प्रोसेसर और डिजाइन भी जानदार रहा है। 2019 में Realme ने कई लाजवाब फोन्स लॉन्च किए, जो किफायती होने के साथ-साथ प्रीमियम भी रहे। आइए उन्हीं स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालते हैं।


Realme C2 (May 2019): यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। कम कीमत होने के बावजूद यह फोन हर लिहाज से प्रीमियमनेस का एहसास देता है। डिजाइन के स्तर पर इस फोन पर बहुत ही काम किया गया है। फोन के बैक पैनल पर जियोमैट्रिक डायमंड-कट पैटर्न का इस्तेमाल हुआ है और फिनिशिंग भी जबरदस्त है, जिसकी वजह से यह फोन काफी आकर्षक लगता है। इस फोन में पावरफुल हार्डवेयर है, साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। Realme C2 की अन्य खासियतों की बात करें तो यह फोन 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। बड़े डिस्प्ले के साथ इसका व्यूइंग एंगल भी काफी अच्छा है। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है और इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Realme C2 डुअल रियर कैमरा सेटअप पर आधारित है। प्राइमरी सेंसर 13MP का है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इस तरह अगर देखा जाए तो 4,000 mAhकी बैटरी से लैस Realme C2 एक शानदार फोन है।



Realme 3 Pro (April 2019): Realme 3 Pro कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है, जो काफी सटीक लगता है। इसका IPS डिस्प्ले 6.3 इंच का है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले से विविड कलर मिलते हैं। इसमें कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी तेजी से काम करता है। गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस यह फोन डुअल-कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसमें 16MP का प्राइमरी और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके द्वारा ली गई तस्वीरें क्रिप्स और डिटेल्स के साथ आती हैं। फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई मोड भी दिए गए हैं, जिनमें नाइट मोड भी है। डेप्थ सेंसर एज डिटेक्शन के साथ मिलकर इसका कैमरा अच्छे से काम करता है। आप आकर्षक बोकेह इफेक्ट के साथ फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं। Realme 3 Pro में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो गेम्स खेलने और मल्टीटास्किंग में आपकी बहुत ही सहायता करता है। इसमें 4,045 mAhकी बैटरी दी गई है, जिसे VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलता है। 4K रिजॉल्यूशन तक की वीडियो शूट करने में सक्षम Realme 3 Pro एक अच्छा बजट फोन है।



Realme 5 Pro (August 2019): कैमरा के लिहाज से यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार है। 4 रियर कैमरों के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 15 हजार से कम है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जो अच्छी और क्लियर तस्वीरें लेने में मदद करता है। इसका कैमरा ऑब्जेक्ट पर आसानी से फोकस करता है और बेहतर रिजल्ट देता है। ग्रुप फोटो लेने के लिए इसमें 8MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। अगर आप दिन के साथ रात को भी फोटोग्राफी करते हैं, तो Realme 5 Pro का नाइटस्केप मोड आपकी बहुत ही मदद करेगा। क्वालकॉम स्नैपडैगन 712 प्रोसेसर से इस फोन को ताकत मिलती है। ये डे-टू-डे टास्क हैंडल में बहुत ही सहायक है। बात इसके डिजाइन की करें तो Realme ने इसमें क्लासिक डायमंड कट पैटर्न दिया है, जिसकी वजह से यह प्रीमियम भी लगता है। इस तरह अगर देखा जाए, तो 6.3 इंच का फुल HD + डिस्प्ले और 4035 mAhकी बैटरी के साथ आने वाला Realme 5 Pro कम कीमत में एक दमदार फोन है।



Realme X2 (December 2019): एक्स2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आने वाला Realme X2 न केवल एक सस्ता फोन है, बल्कि यह 64MP क्वॉड कैमरे के साथ आता है। इसकी एक अन्य खासियत यह है कि इसमें 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है, साथ ही इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है। यह फोन 4,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसका फास्ट चार्जर फोन को 33 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। Realme X2 एक लेटेस्ट फोन है। अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं और वीडियो गेम खेलने के शौकीन हैं, तो 16,999 रुपये की कीमत में Realme X2 एक बेस्ट फोन है।



Realme X2 Pro (December 2019): Realme X2 Pro एक पावरफुल और शानदार फोन है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। इसमें 13MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है। इसका कैमरा इतना शानदार है कि यदि आप पेशेवर फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो यह फोन आपकी बहुत मदद करेगा। Realme X2 Pro में पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+ का इस्तेमाल किया गया है, जो लेटेस्ट चिपसेट है। इस फोन पर PUBG Mobile और Call of Duty: Mobile जैसे हैवी गेम्स बिना किसी लैग के आसानी से चलते हैं। Realme X2 Pro में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो काफी चलने के बाद भी डेढ़ दिनों तक साथ देती है।



स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में Realme तेजी से उभरा है। 2019 में आए Realme के स्मार्टफोन्स ने डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स से यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। 2020 में Realme अपने नवीनतम X50 5G डिवाइस को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला साल Realme के लिए और भी शानदार रहने वाला है।