बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने पिछले 10 वर्षों में रचा कमाई का इतिहास
दसवें नंबर पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर हैl
लिस्ट में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 पहले पायदान पर हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार किया हैl एस. एस. राजामौली की फिल्म एक ड्रामा फिल्म थीl

नई दिल्ली l पिछले एक दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यापार किया हैl हम आपके लिए लेकर आए है उन 10 बड़ी फिल्मों के नाम,जिन्होंने कमाई के मामले से सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैl 

1) बाहुबली 2 

इस लिस्ट में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' पहले पायदान पर हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार किया हैl एस. एस. राजामौली की फिल्म एक ड्रामा फिल्म थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थेl

2) दंगल

दूसरे नंबर पर फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल हैl दंगल दो कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विनर बहनों की कहानी हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 374 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl 

3) 'टाइगर जिंदा है

तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थीl इस फिल्म में कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीl

4) पीके 

चौथे पायदान पर आमिर खान की फिल्म 'पीके' हैl यह भी कई विवादों में रहीl यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थीl इस फिल्म ने 337 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की भी भूमिका थीl 

5) 'संजू'

रणबीर कपूर के फिल्म 'संजू' पांचवें नंबर पर हैl इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थीl यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म थीl बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 334 करोड रुपए का व्यापार किया थाl

6) बजरंगी भाईजान 

बजरंगी भाईजान छठे पायदान पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 315 करोड रुपए का व्यापार किया थाl इस फिल्म में सलमान खान हनुमान भक्त होते हैंl 

7) सुल्तान

सातवें पायदान पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान हैl इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की अहम भूमिका थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड रुपए का व्यापार किया थाl

8) वॉर

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर 292 करोड रुपए कमाने में सफल हुई थीl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की यह एक साथ की हुई पहली फिल्म थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार व्यापार किया थाl 

9) पद्मावत

नौवें नंबर पर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत हैl इस फिल्म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका थीl इस फिल्म के रिलीज के दौरान काफी विवाद हुआ थाl यह फिल्म 282 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाने में सफल हुई थीl 

10) तानाजी: द अनसंग वारियर 

दसवें नंबर पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 269 करोड रुपए कमाने में सफलता प्राप्त की थीl इस फिल्म में सैफ अली खान की भी अहम भूमिका थीl