बेंगलुरु, प्रेट्र। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल कम्युनिकेशन सैटेलाइट सी 50 (PSLV-C50) के जरिए कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 को श्री हरिकोटा के सतीष धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को दी। स्पेस एजेंसी ने कहा, '17 दिसंबर को PSLV का 52वां मिशन PSLV-C50 के जरिए CMS-01 को सेकंड लॉन्च पैड (SLP) से लॉन्च किया जाएगा। मौसम की परिस्थितियों के अनुसार,यह लॉन्च स्थानीय समयानुसार 17 दिसंबर को 15.41 बजे किया जाएगा।'
PSLV-C50 PSLV का 22 उड़ान है जो 'XL' कंफिगुरेशन वाला है। ISRO ने बताया कि श्रीहरिकोटा के SDSC SHAR से लॉन्च हाने वाला यह 77वां लॉन्च व्हिकल मिशन होगा। ISRO ने बताया कि यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट ‘एक्सटेंडेड सी बैंड’ में सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है जिसके दायरे में भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप द्वीपसमूह होंगे।