इसी साल जुलाई महीने में ऑस्ट्रेलिया की क्वींस यूनिवर्सिटी में वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ जो अब अचानक से रोकना पड़ा। इसके पीछे ट्रायल में शामिल प्रतिभागियों में से कुछ के HIV टेस्ट के रिपोर्ट फॉल्स पॉजिटिव पाए गए।
मेलबर्न, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया में विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन के जारी क्लिनिकल ट्रायल को रोक दिया गया है। दरअसल, इस ट्रायल में शामिल प्रतिभागियों के एचआइवी टेस्ट रिजल्ट को पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। वैक्सीन विकसित करने वाले डेवलपर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि ट्रायल में शामिल कुछ प्रतिभागियों में HIV के लक्षण दिखने लगे जबकि उनके ब्लड सैंपल में इसके वायरस नहीं पाए गए।
कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 vaccine) को क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी (UQ) और बायोटेक फर्म CSL द्वारा विकसित किया जा रहा था। ऑस्ट्रेलियाई स्टॉक एक्सचेंज को यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में यह बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल अभी रोक दिया गया है। यह वैक्सीन उन चार वैक्सीन कैंडिडेट में से एक था जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया खरीदने की तैयारी कर रही थी और इसलिए 51 मिलियन डोज भी ऑर्डर कर दिया था।
CSL ने वैक्सीन के सुरक्षित होने पर जोर देते हुए कहा, 'ट्रायल की शुरुआत से पहले ही इसके क्रॉस रिएक्शन को लेकर बात कर ली गई थी।' अपने बयान में CSL ने कहा कि ट्रायल में शामिल 216 प्रतिभागियों पर गंभीर तौर पर विपरीत असर नहीं हुआ और वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने की गारंटी भी मिल गई। वहीं ट्रायल डाटा में खुलासा हुआ कि वैक्सीन के बाद जो एंटीबडीज आए वो HIV डायग्नोसिस में बाधक बन रहे हैं और इसके कारण कुछ HIV टेस्ट फॉल्स पॉजिटिव पाए गए। यदि देश भर में वैक्सीन लॉन्च कर दिया गया तो यह ऑस्ट्रेलिया में पब्लिक हेल्थ को खतरे में डाल सकता है। CSL ने आगे बताया, 'इसके बाद हुए टेस्ट में यह पुष्टि हुई कि HIV वायरस की मौजूदगी नहीं थी केवल कुछ HIV टेस्ट के रिजल्ट फॉल्स पॉजिटिव पाए गए थे।'
CSL ने यह भी बताया कि प्रतिभागियों को यह बता दिया गया था कि ट्रायल के दौरान HIV डाग्नॉस्टिक टेस्ट में वैक्सीन की वजह से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। बता दें कि वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल इस साल जुलाई से ब्रिसबेन में शुरू हुआ और इसमें 120 वॉलंटियर्स थे। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 28,011 मामले हैं और 908 लोगों की मौत हो चुकी है।