कोविड-19 का शिकार होने के बाद कैसी है नीतू कपूर की तबीयत, एक्ट्रेस ने ख़ुद बताया

 Photo Credit - Neetu Kapoor Instagram Account


हाल ही में एक साथ कई बॉलीवुड स्टार्स करोने वायरस की चपेट में आ गए हैं। कृति सेनन वरुण धवन मनीष पॉल और नीतू कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृति मनीष और वरुण ने पहले ही कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की पुष्टी कर दी थी।

नई दिल्ली। हाल ही में एक साथ कई बॉलीवुड स्टार्स करोने वायरस की चपेट में आ गए हैं। कृति सेनन, वरुण धवन, मनीष पॉल और नीतू कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृति, मनीष और वरुण ने पहले ही कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की पुष्टी कर दी थी, वहीं अब नीतू कपूर ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोविड 19 पॉजिटिव होने की खबर पर मुहर लगाई है और अपनी हेल्थ का अपडेट भी दिया है।

दरअसल, नीतू बीते दिनों ‘जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गए हुई थीं। लेकिन कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद वो एंबुलेंस से वापस मुंबई आ गई हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘पिछले हफ्ते मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया। हर तरह की सावधानी बरती जा रही है और मैं अथॉरिटीज़ की भी शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने बहुत जल्दी रेस्पॉन्स दिया। मैं फिलहाल सेल्फ क्वारंटाइन हूं, डॉक्टर्स के कहे अनुसार मैं अपनी दवाईयां ले रही हूं, और काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। आपके प्यार और स्पोर्ट के लिए मैं बहुत आभारी हूं। कृपया सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, दूरी बनाकर रखें और अपना ख़्याल रखें। नीतू कपूर।

आपको बता दें कि नीतू कपूर के साथ ‘जुग जुग जियो’ की पूरी टीम चंडीगढ़ गई थी। जिनमें से वरुण धवन, मनीष पॉल कोरोना का शिकार हुए हैं, जब्कि अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इनके अलावा फिल्म के निर्देशक राज मेहता भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इन सारी परिस्थितियों के देखते हुए कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

सेट पर कैसे पहुंचा कोविड फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले कलाकारों और तकनीशियनों के कोविड-19 टेस्ट हुए थे। फिर सेट पर कोविड-19 वायरस कैसे पहुंचा? इसको लेकर बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक कीर्तन का सीन शूट किया गया था, जिसमें भीड़ की ज़रूरत थी। संभवत: उसी दौरान दोनों कलाकार और राज मेहता को कोविड-19 का संक्रमण हुआ।