महज 2.83 लाख की Datsun Redi-Go है पर्सनल यूज के लिए बेस्ट कार
महज 2.83 लाख की Datsun Redi-Go है पर्सनल यूज के लिए बेस्ट (फोटो आभार: Datsun)
कंपनियों की व्हीकल रेंज में ऐसी एंट्री लेवल कारें शामिल हैं जो भारत में बेहद ही पॉपुलर हैं और इनकी डिमांड कम नहीं होती है। ऐसी ही कार है Datsun Redi-Go जिसकी कीमत कम है ही साथ ही इसे चलाना भी आसान है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में एंट्री लेवल कारों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद हैं। ये कारें आकार में काफी छोटी होती हैं साथ ही साथ इनकी कीमत भी काफी कम होती है। Maruti Suzuki से लेकर Renault जैसी कंपनियों की व्हीकल रेंज में ऐसी एंट्री लेवल कारें शामिल हैं जो भारत में बेहद ही पॉपुलर हैं और इनकी डिमांड कम नहीं होती है। ऐसी ही एक एंट्री लेवल कार है Datsun Redi-Go जिसकी कीमत तो कम है ही साथ ही में इसे चलाना भी बेहद आसान है। दरअसल ये कार काफी हल्की है, ऐसे में इसकी हैंडलिंग अन्य कारों की तुलना में काफी अच्छी है और ट्रैफिक में भी इसे चलाना काफी आसान हो जाता है। आज हम आपको इसी कार की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो Datsun Redi-Go में 799 cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया जो 5600 Rpm पर 54 Hp की मैक्सिमम पावर और 4250 Rpm पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात करें इसके दूसरे इंजन की तो ये 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5550 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आता है। Datsun Redi-Go एक लीटर पेट्रोल में 22 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Datsun Redi-Go के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह कार VIVID BLUE, RUBY RED, SANDSTONE BROWN, BRONZE GREY, CRYSTAL SILVER और OPAL WHITE जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Datsun Redi-Go में ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर इम्मोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 3P सीट बेल्ट के साथ प्रींटेंशनर और लोड लिमिटर, रियर सीट बेल्ट (इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रेक्टर), 3 प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, ऑवरस्पीड वार्निंग, रियर पार्किंग एसिस्ट सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ प्रोजेक्शन गाइड और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image