अगर होती हैं ऐसी समस्याएं तो समझें कारगर है वैक्सीन

 आइए जानते हैं कि वैक्सीन का क्या असर है और विशेषज्ञ इस पर क्या कहते हैं।


शरीर की प्रतिरोधक क्षमता किसी भी अनजान तरल को तुरंत नहीं पहचान पाती। उसे यह समझने में समय लगता है कि यह वैक्सीन है या वायरस। इसी के चलते कई बार शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं या सिरदर्द होने लगता है। प्रतिशत लोगों पर इसका साइड इफेक्ट दिख सकता है, लेकिन यह अस्थायी होगा।

वैक्सीन के बाद रखें खयाल : यदि वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो अगले कुछ दिनों तक कोई व्यस्तता न रखें। दर्द और बुखार की दवा घर पर रखें। आसपास के लोगों और मित्रों को पहले से सूचित कर दें।

वैक्सीन और प्रभाव मॉडर्ना

  • सुस्ती
  • बांह में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बांह का लाल हो जाना

फाइजर

  • सुस्ती
  • सिरदर्द

एस्ट्राजेनेका

  • सुस्ती
  • बुखार
  • बांह में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द