रुबीना कविता से अभिनव की बुराई करने के बारे में बात करती हैl रोनित दावा करते है कि कविता कौशिक ने उन्हें बताया है कि अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक की दोस्ती क्यों टूटीl इसपर कविता ने कहा कि अभिनव उन्हें अश्लील मैसेज भेजा करते थेl
नई दिल्ली l बिग बॉस के हालिया प्रोमो में सलमान खान को अर्शी खान और अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक की लड़ाई पर गुस्सा होते देखा जाएगाl दरअसल बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और रोहित विश्वास के बीच जबरदस्त बहस होती देखी जाएगीl इसके बाद सलमान खान को अपना गुस्सा जाहिर करते हुए देखा जाएगाl इन चारों के अलावा सलमान खान का गुस्सा अर्शी खान भी फूटेगा जो कि अभी हाल ही में घर में चैलेंजर्स के तौर पर गई हुई हैंl
प्रोमो में सलमान खान अर्शी खान पर एक सरकास्टिक कमेंट करते हुए नजर आते हैंl इसके बाद अर्शी खान, 'सलमान खान से कहती है, मुझे पता थाl आप मुझपर आएंगे और मुझे जिल्लत के लड्डू खिलवाकर ही रहेंगेl' वह सलमान खान से कहती है कि वह मजाक कर रही थीl इसके बावजूद सलमान खान उनसे बात नहीं करते हैंl इसके बाद सलमान खान का गुस्सा अभिनव और रुबीना पर भी फूटता हैl वे दोनों कविता और उनके पति रोनित से लड़ रहे होते हैंl
रुबीना कविता से अभिनव की बुराई करने के बारे में बात करती हैl रोनित दावा करते है कि कविता कौशिक ने उन्हें बताया है कि अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक की दोस्ती क्यों टूटीl इसपर कविता ने कहा कि अभिनव उन्हें अश्लील मैसेज भेजा करते थेl इसके बाद उन्होंने पुलिस से उनकी शिकायत करने की बात भी कही थीl इस पर अभिनव कहते है, 'मैं वह मैसेज देखना चाहता हूंl'
अभिनव कविता कौशिक पर आरोप लगाते है कि वह रुबीना को धमकी दे रही थीl वह कहते है, 'आपको लगता है कि कोई मेरी पत्नी को शारीरिक तौर पर धमकी देगा और मैं चुपचाप बैठकर देखता रहूंगाl' इस पर कविता के पति रोनित भी इसी भाषा में बात करते हैंl एक दूसरे से लड़ता देख सलमान खान अपना सूट उतार देते हैं और सभी से चुप रहने के लिए कहते है और कहते है, 'क्या खिलवाड़ बना के रखा है, गंदा है यहl'