भारत-नेपाल के बीच बहाल होगी उड़ान सेवा, टूरिस्‍ट वीजा धारकों को सफर की इजाजत नहीं

 एयर बबल व्‍यवस्‍था के तहत भारत-नेपाल के बीच उड़ानों की शुरुआत

एयर बबल व्‍यवस्‍था के तहत भारत और नेपाल के बीच उड़ानों की दोबारा शुरुआत की जाएगी। इसके तहत हर रोज दिल्‍ली और काठमांडू के बीच एक उड़ान का संचालन किया जाएगा।

नई दिल्‍ली, प्रेट्र। भारतऔर नेपाल के बीच एयर बबल प्रबंधन के तहत दोबारा विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है। शुरुआत में इस सेवा के तहत दिल्‍ली और काठमांडू के बीच रोजाना केवल एक उड़ान का संचालन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'हमने नेपाल को कुछ दिनों पहले यह प्रस्‍ताव भेजा था जो अब जाकर पारित किया गया।' 

सूत्रों ने बताया कि हाल में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगलाने नेपाल का दौरा किया था और इसी दौरान उन्‍होंने दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क पर जोर दिया। भारत से केवल एयर इंडिया की फ्लाइट काठमांडू जाएगी। इसमें भारतीय, नेपाली, OCI और भारतीय वीजा धारकों को सफर की अनुमति होगी। टूरिस्ट वीजा जिनके पास है उन्‍हें इसकी अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है। उड़ान की ये सेवाएं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद की गई थी और अब दोबारा मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ शुरू की गई है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत यह अहम फैसला लिया है। इस प्रोटोकॉल में RT PCR टेस्‍ट रिपोर्ट को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले देना होगा। इस साल 23 मार्च से ही भारत से विदेशों के लिए उड़ान सेवा निरस्‍त हैं। हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई से विशेष अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा था।