देहरादून। ttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। आज केदारनाथ और बदरीनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बर्फबारी देखने को मिली, लेकिन इसके बाद मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में औसतन तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया शुक्रवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। ऐसे में ओलावृष्टि के साथ ही बारिश और बर्फबारी संभव है। उन्होंने बताया कि विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में 2800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं शनिवार को 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात की संभावना है।
विभिन्न शहरों में तापमान
- शहर-----अधि.-----न्यून.
- देहरादून-----27.7---11.4
- उत्तरकाशी--19.6-----09.3
- मसूरी--------18.3-----08.0
- टिहरी--------18.8-----08.6
- हरिद्वार------28.0-----10.8
- जोशीमठ-----12.6-----05.2
- पिथौरागढ़----22.6-----07.8
- अल्मोड़ा------23.1-----04.6
- मुक्तेश्वर----19.0-----05.4
- नैनीताल-----18.8-----06.0
- यूएसनगर----24.6-----13.5
- चम्पावत-----19.6-----03.8
सुबह छाया रहा कोहरा, दोपहर में तेज धूप
रुड़की शहर और आसपास के क्षेत्रों में अलसुबह वातावरण में कोहरे की चादर लिपटी रही। इस वजह से सुबह दृश्यता कम रही। इसके चलते वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक वातावरण में कोहरा रहा। इसके बाद कोहरा छंट गया और धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा। सुबह दस बजे के बाद तेज धूप खिल गई। ऐसे में नागरिकों को ठंड से राहत मिली। उधर, दिनभर चटक धूप खिलने से गुरुवार को दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। उधर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हल्के बादल छाने का पूर्वानुमान है। जबकि 12 व 13 दिसंबर को हल्के बादल छाने और बारिश होने की संभावना है।