‘राधे‘ की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अपनी एक और फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म से सलमान खान ने अपने फैंस एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है जिसका खुलासा एक्टर आयुष शर्मा ने किया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई‘ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म के रिलीज हा उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं अब ‘राधे‘ की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अपनी एक और फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म से सलमान खान ने अपने फैंस एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है, जिसका खुलासा एक्टर आयुष शर्मा ने किया है।
आयुष ने फिल्म के सेट से सलमान खान का वीडियो शेयर किया है। इसके के साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि ‘अंतिम‘ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वीडियो में सलमान खान का लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान सरदार बने नजर आ रहे हैं। वहीं उनका अंदाज काफी दबंग नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष ने कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गई है।‘ वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं।
‘अंतिम‘ में सलमान खान के रोल की बात करें तो वह इसमें एक सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 16 नवंबर को ही पुणे में शुरू हो गई थी। हालांकि तब केवल आयुष ही शूटिंग कर रहे थे। वहीं अब सलमान खान भी हाल ही में फिल्म की यूनिट के साथ जुड़ गए हैं।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘अंतिम‘ एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। वहीं ये फिल्म मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न‘ का हिंदी रीमेक है और इसका डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं।