बस में खड़ी थी युवती, ड्राइवर और कंडक्टर ने दो बार सीट पर बैठने को कहा तो बुला लिए लड़के, मामला पहुंचा थाने

 दिल्ली पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।


चालक के पास एक युवती को खड़े रहने के बजाय सीट पर बैठने के लिए कहना एक बस के कंडक्टर को महंगा पड़ा। आरोप है कि युवती ने फोन करके कुछ लड़कों को बुलाया जिन्होंने कंडक्टर को पीटा और बस में तोड़फोड़ कर दी।

 संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। चालक के पास एक युवती को खड़े रहने के बजाय सीट पर बैठने के लिए कहना, एक बस के कंडक्टर को महंगा पड़ा। आरोप है कि युवती ने फोन करके कुछ लड़कों को बुलाया, जिन्होंने कंडक्टर को पीटा और बस में तोड़फोड़ कर दी। द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने पीडि़त कंडक्टर की शिकायत पर युवती व बुलाए गए लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शिव कुमार शादीपुर बस डिपो की एक बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं। जिस बस पर इनकी डयूटी लगी है वह नेहरू प्लेस की ओर जा रही थी। बुधवार को जब बस द्वारका सेक्टर तीन स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान के पास पहुंची तो उसमें एक युवती सवार हुई। युवती बस में खड़ी रही। कंडक्टर ने उससे कहा कि वह खड़ी न रहे, सीट पर बैठ जाए। युवती सीट पर बैठ गई। लेकिन कुछ ही देर बाद वह सीट छोड़कर चालक के पास जाकर खड़ी हो गई। चालक ने इस पर एतराज किया और कहा कि आप बैठ जाइए।लेकिन युवती ने यह कहकर इंकार कर दिया कि मुझे मधु विहार जाना है। चालक ने कहा कि मधु विहार आने पर उन्हें उतार दिया जाएगा। लेकिन युवती नहीं मानी। बात आगे बढ़ता देख कंडक्टर खुद युवती के पास गए और कहा कि आप बैठ जाइए। आरोप है कि इस बात से गुस्साई युवती ने कंडक्टर को पहले गालियां दी और फिर थप्पड़ जड़ दिया। युवती का गुस्सा यही नहीं थमा, उसने फोन कर कुछ लड़कों को बुला लिया।

लड़के मोटरसाइकिल से आए और चलती बस के आगे ओवरटेक कर बस को रुकवा दिया। ये लड़के बस के अंजर पहुंचे बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गालियां देने लगे। बस में भी ये तोड़फोड़ करने लगे। कंडक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि बस में मौजूद यात्रियों ने भी लड़कों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।