शादी समारोह में दोस्तों में हुआ विवाद, गोली मारकर कर दी एक की हत्या

 दोस्तों के साथ शादी में गया था शख्स, कहासुनी के बाद मार दी गोली।


जीटीबी एंक्लेव इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह में दोस्तों के बीच हुए विवाद में युवकों ने अपने ही एक दोस्त के गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का कसूर इतना था कि वह विवाद काे सुलझा रहा था इससे गुस्साए युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी।

संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी एंक्लेव इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह में दोस्तों के बीच हुए विवाद में युवकों ने अपने ही एक दोस्त के गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का कसूर इतना था कि वह विवाद काे सुलझा रहा था, इससे गुस्साए युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान साजिद के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। साजिद के छाती और पीठ पर दो गोलियां लगी हैं। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार साजिद अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी एफ ब्लॉक में रहते थे। उनका गाजीपुर सब्जी में काम था। उनके परिवार में मां शकीला, पत्नी शमा व तीन बच्चे और दो भाई हैं। मृतक के छोटे भाई राशिद ने बताया कि बुधवार काे मंडी से आने के बाद साजिद अपने घर पर थे, रात का खाना खाकर वह घर पर आराम कर रहे थे। तभी उनके पास काके नाम के दोस्त का फोन आया और वह जीटीबी एंक्लेव इलाके में शादी में चलने की जिद करने लगा। काके के काफी फोन करके बाद साजिद शादी में चलने के लिए तैयार हो गए, वह काके और राजेंद्र व अन्य के साथ शादी में चले गए।

रात करीब 11:30 बजे समारोह से किसी ने फोन करके परिवार को सूचना दी कि साजिद को गोलियां मारी गई हैं। परिवार स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंचा तो देखा उनकी मौत हाे चुकी है। पुलिस का कहना है कि साजिद अपने दोस्त नरेश, राजेंद्र व काके के साथ शादी समारोह में शराब पी रहा था, तभी हर्ष विहार के रहने वाले जानकार महेश व अजीत भी वहां पहुंच गए। इनके नरेश व अन्य से रकम को लेकर कहासुनी हो गई, साजिद मामले को शांत करवाने लगा। इनके बीच पहले गाली गलौज हुई, उसके बाद नरेश व उसके दोस्तों ने पिस्टल निकालकर पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद साजिद को गोली मार दी।