मेरठ । मेडिकल पुलिस की ट्रैक्टर चोरों के गिरोह से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से अलग-अलग राज्यों से चोरी किए गए आठ ट्रैक्टर भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
यह है मामला
मेडिकल थाना प्रभारी प्रमोद गौतम ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना
मिली थी कि जागृति विहार ऐक्सटेंशन में बाहर के ट्रैक्टर चोरी के बेचने के
लिए लाए गए है। टीम पहुंची तो ग्राउंण्ड में 07 ट्रैक्टर ट्रौला से उतार कर
खड़े किये थे । पुलिस देख बदमाश भागने लगे। घेराबंदी कर दो बदमाश पकड़ लिए।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी
किये है। यहां बेचने के लिए आये थे। एक ट्रैक्टर भावनपुर होते हुए
अब्दुल्लापुर से रासना रोड से आने वाला है। टीम को देखते ही सूचना को सत्य
मानते हुए पुलिस बदमाश ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में मुन्तजिम निवासी
ग्राम टीकरी थाना ढिढौली जनपद अमरोहा घायल हो गया। दूसरे बदमाशों के नाम
सब्दर ग्राम टीकरी थाना ढिढौली जनपद अमरोहा, इंतकाम निवासी ग्राम टीकरी
थाना ढिढौली जनपद अमरोहा है। फरार बदमाश समसूल और रागीब निवासी अमरोहा है।