बीमा पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर ठगी में बीमा एजेंट और सेल्स मैनेजर गिरफ्तार, जानिए कैसे फंसाते थे लोगों को

 एक बुुजुर्ग से 3.50 करोड़ रुपये की कर रखी है ठगी ।


दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बीमा पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर ठगी में बीमा एजेंट और सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी आलोक गोयल और निखिल गोयल के रूप में हुई है। अच्छे रिटर्न की बात कह लोगों को फंसाता थे।

संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने बीमा पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर ठगी में बीमा एजेंट और सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी आलोक गोयल और निखिल गोयल के रूप में हुई है। वे अच्छे रिटर्न की बात कह लोगों को फंसाता थे। उन्होंने एक बुुजुर्ग से 3.50 करोड़ रुपये की ठगी कर रखी है। आरोपितों पर मंदिर मार्ग थाने सहित मुंबई में भी ठगी के इसी प्रकार के मामले दर्ज हैं।

इओडब्ल्यू के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी चंद भंडारी नेपुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि बीमा एजेंट आलोक गोयल ने बीमा पॉलिसी के लिए उनसे संपर्क किया था। आलोक ने बीमा पॉलिसी कराने पर उन्हें आकर्षक रिटर्न सहित अन्य लाभ का झांसा दिया था। वे उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बीमा पॉलिसी में निवेश कर दिया। उन्हें बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस की बीमा पॉलिसी दी गई थी।

इसके कुछ समय बाद आलोक गोयल व निखिल गोयल ने बीमा पॉलिसी पर अतिरिक्त बोनस का लालच देकर उनकी पॉलिसी डीएचएफएल, भारती एक्सा, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि कंपनियों में स्थानांतरित कर दी। वहीं, ठगों ने उन कंपनियों की पॉलिसी का फर्जी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज भी उन्हें दिए। बाद में ठगी का पता उन्हें चला। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर पीड़ित के 3.50 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। जिसके बाद आलोक गोयल और निखिल गोयल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह छानबीन कर रही है आरोपित ने इस प्रकार से और कितने लोगों को चूना लगाया है।