
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota India ने भारत में बेहद ही पॉपुलर Fortuner SUV के TRD लिमिटेड एडिशन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने फॉर्च्यूनर के इस मॉडल को भारत में 34.98 लाख और 36.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Fortuner TRD की कीमत स्टैण्डर्ड मॉडल से 2.30 लाख रुपये ज्यादा थी। इस मॉडल को बंद करने के पीछे की वजह ये भी है कि जल्द ही मार्केट में Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाने वाला है जिसके लिए कंपनी ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ डीलरशिप्स पर नये मॉडल के लिए अनऑफीशियल बुकिंग्स भी शुरू की जा चुकी हैं।
अगर Fortuner TRD एडिशन की बात करें तो इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए गए थे जिनमें स्पोर्टी फ्रंट मेन ग्रिल, रीडिजाइन्ड बंपर, और TRD की बैजिंग शामिल है। इसके साथ ही TRD मॉडल में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक्ड-आउट रूफ भी शामिल है जो इस एसयूवी के इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देती है।
इसके साथ ही इस लिमिटेड-स्पेक मॉडल में ऑल ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम, एक्जीक्यूटिव फीचर्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स के साथ एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी शामिल है। इन जबरदस्त फीचर्स के अलावा एसयूवी में टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, पिछली सीट के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, एयर आयनाइजर और वेलकम डोर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Toyota Fortuner TRD में कंपनी ने 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो 174 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियबॉक्स 4x2 और 4x4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ दिया गया है।
Fortuner TRD को भारत में एक पॉपुलर एडिशन बन गया है। इस एसयूवी के अपडेटेड लुक और स्पोर्टी डिजाइन की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है। हालांकि ग्राहक अब इस एडिशन को नहीं खरीद पाएंगे लेकिन कंपनी जल्द ही नया मॉडल लेकर आने की तैयारी में है जिसे नये बदलावों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।