अर्शी खान ने राहुल महाजन से कपड़े धोने के बदले मांगे तीन लाख की अंगूठी, मिला ये जवाब

 अर्शी खान अभिनव शुक्ला से फ़्लर्ट कर रही है और विकास गुप्ता के साथ लगातार लड़ाई कर रही हैंl

 बिग बॉस में अर्शी खान विकास गुप्ता राहुल महाजन कश्मीरा शाह और राखी सावंत को घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई हैl खास बात यह है कि यह चैलेंजर्स भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीत सकते हैंl

नई दिल्ली l बिग बॉस 14 में अर्शी खान और राहुल महाजन बतौर चैलेंजर्स नजर आ रहे हैंl गुरुवार के एपिसोड में देखा गया कि राहुल महाजन और अर्शी खान आपस में बात कर रहे होते हैंl राहुल महाजन अर्शी खान से कहते है कि वह उनके कपड़े धो दिया करेंl इसके बाद राहुल महाजन से अर्शी खान 3 लाख रुपए की मांग करती हैं। बिग बॉस 14 में हाल ही में चैलेंजर्स के तौर पर नया ट्विस्ट लाया गया हैl

इसके चलते बिग बॉस में अर्शी खान, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और राखी सावंत को घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई हैl खास बात यह है कि यह चैलेंजर्स भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीत सकते हैंl इसके चलते बिग बॉस के शो की टीआरपी और मनोरंजन का तड़का बढ़ने की आस जताई जा रही हैl अर्शी खान अभिनव शुक्ला से जहां एक ओर फ़्लर्ट कर रही हैl वही वह विकास गुप्ता के साथ लगातार लड़ाई कर रही हैंl 

अब राहुल महाजन के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आएंगीl अर्शी खान ने राहुल महाजन के साथ बात करने के दौरान कपड़े धोने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कीl अर्शी खान राहुल महाजन से कहती है कि कपड़े धोने के बदले उन्हें एक हीरे की अंगूठी उपहार में चाहिएl जब राहुल महाजन कहते है कि वह उनके लिए 50 हजार की अंगूठी खरीद देंगेl

इसपर अर्शी खान कहती है कि उन्हें कपड़े धोने के लिए 3 लाख की अंगूठी चाहिएl राहुल को यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं आता लेकिन दोनों की बातचीत मजेदार हैl अर्शी खान राहुल महाजन को झूठा भी बताती है क्योंकि वह जैस्मीन भसीन से कहते है कि उनका बॉयफ्रेंड अली गोनी दूल्हा बनकर शो में आने वाला हैl गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में जल्द ही अली गोनी कंटेस्टेंट के तौर पर री-एंट्री करने वाले हैl