
‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले लगभग पूरा खाली हुआ घर अब फिर से भरता जा रहा है। इस हफ्ते घर में 5 बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की कश्मीरा अर्शी ख़ान विकास गुप्ता मनु पंजाबी और राहुल महाजन।
नई दिल्ली ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले लगभग पूरा खाली हुआ ‘बिग बॉस’ का घर अब फिर से धीरे-धीरे भरता जा रहा है। इस हफ्ते घर में पांच बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की कश्मीरा शाह, अर्शी ख़ान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और राहुल महाजन। अब आज घर में तीन और लोगों की एंट्री होने वाली है। जिनमें से एक है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट् राखी सावंत, और बाकी दो लोग हैं निक्की तंबोली और अली गोनी जो पिछले हफ्ते ही घर से बेघर हुए थे।
राखी सवांत घर में आएंगी ये तो वीकेंड का वार में पहले ही सुनिश्चित किया जा चुका था, लेकिन निक्की और अली के आने को लेकर अब तक चर्चाएं चल रही थीं। पर आज कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर तीनों को वीडियो जारी कर दिए हैं जिसमें राखी, अली और निक्की घरवालों से मिलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राखी घर में अपने साथ एक बॉक्स लेकर आती हैं जिसमें निक्की तंबोली बंद होती है। वहीं अली गोनी कन्फेशन रूम से एंट्री करती हैं। अली को बुलाने के लिए उनकी ख़ास दोस्त जैस्मिन को भेजा जाता है जो उन्हें देखकर रो पड़ती हैं।
आपको बता दें कि निक्की और अली के अलावा राहुल वैद्य की एंट्री को भी लगभग तय माना जा रहा है। बिग बॉस के बारे सटीक जानकारी देने वाले कई फैन पेज पर ये जानकारी शेयर की गई है कि राहुल वैद्य जिन्होंने फिनाले वाले दिन शो से वॉक आउट किया था वो जल्द ही घर में फिर से आने वाले हैं।आपको बता दें कि इसक वक्त घर में रूबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, एजाज़ ख़ान, अभिनव शुक्ला, कश्मीरा शाह, अर्शी ख़ान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और राहुल महाजन मौजूद हैं। अब आज राखी सावंत, अली गोनी और निक्की के आने के बाद घर में फिर से इन सदस्यों के बीच फिनाले तक पहुंचने के लिए जंग होगी।