नई दिल्ली। बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बचेरा की एक्ट्रेस संजना सांघी इनदिनों अपने एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर संजना की जमकर आलोचना हो रही है। सजय संजना इन दिनों हाल ही में एक विज्ञापन में नजर आ रही हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि ये विज्ञापन पुरुषों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने जैसे है। इस ऐड को देखने के न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर बल्कि स्टार्स भी काफी नाराज हैं। वहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी भी संजना के विज्ञापन को लेकर आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अपना रिएक्शन दिया है।
एक्ट्रेस पूजा बेदी ने संजना साघी के इस विज्ञापन को पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने से जोड़ है। संजन के इस विज्ञापन में आप देख सकते हैं कि वह अपने को स्टार को जमकर थप्पड़ मारती हैं वह संजना से बस ये जानने की कोशिश करता है कि स्ट्रीमिंग ऐप पर किस फिल्म को देखना है। इस पर संजना उसे 8 बार थप्पड़ मारती है और आखिर में वह उसे रोक देता है। फिर वह उसे बताती है कि वे सूची में आठवीं फिल्म देखेंगे।
इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए पूरा बेदी ने सिर्फ इसकी जमकर आलोचना की। बल्कि इसके खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर किया। उन्होंने विज्ञापन के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, बिल्कुल भयावय इस विज्ञापन देखा। पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा स्वीकार्य नहीं है। उस वक्त क्या होगा जब अगर एक आदमी इस सलाह में एक महिला को थप्पड़ मार दे, यह विज्ञापन बोर्ड को कभी पास नहीं करना चाहिए था।'
आपको बता दें कि संजना साघी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी
फिल्म ‘दिल बेचारा‘ में नजर आईं थीं। ये फिल्म एक्टर के निधन के बाद ओटीटी
पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं सुशांत
की एक्टिंग को सभी ने खूब सराहा था।