नई दिल्ली। साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफ़ी ख़राब रहा है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से बिज़नेस का हाल बुरा रहा तो कई कलाकारों को निजी जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से उन्हें दिक्कत हुई। गूगल ट्रेंड्स की टॉप पर्सनैलिटी सर्च में भी इसका असर दिखायी पड़ता है। भारत में जिन 10 पर्सनैलिटी को सबसे अधिक सर्च किया गया, उनमें से पांच मनोरंजन जगत से हैं।
इनमें सबसे तीसरे स्थान पर सिंगर कनिका कपूर हैं।
कनिका कोविड-19 पॉज़िटिव होने की वजह से चर्चा में रही थीं। देश में जब
कोरोना वायरस पैनडेमिक की शुरुआत हो रही थी तो कनिका पहली बॉलीवुड
सेलेब्रिटी थीं, जिन्हें कोविड-19 की पुष्टि हुई। लंदन से आयीं कनिका मुंबई
होते हुए अपने गृहनगर लखनऊ गयी थीं, जहां उनके कोविड-19 पॉज़िटिव होने की
पुष्टि हुई थी। कनिका पर लापरवाही करने के आरोप लगे थे और उनके ख़िलाफ़
पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ हुईं।
अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। अमिताभ को भी जुलाई में कोरोना संक्रमण हुआ था और वो कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसके अलावा बिग बी केबीसी 12 और अपनी फ़िल्म गुलाबो सिताबों के लिए सर्च में रहे।
साल 2020 की सबसे बड़ी क्षतियों में सुशांत सिंह राजपूत का जाना शामिल
है, जिनका निधन 14 जून को हुआ था। सुशांत के केस की सीबीआई जांच चल रही है
और इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती मुख्यारोपी हैं। गूगल सर्च में रिया सातवें स्थान पर रहीं। रिया प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के केंद्र में भी रहीं। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सबसे अधिक सर्च किये गये लोगों की सूची में नौवें स्थान पर रहीं। अंकिता ने सुशांत का न्याय दिलवाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए ज़ोरदार उपस्थिति दर्ज़ करवायी थी।
भारत में सबसे अधिक जिन लोगों को सर्च किया गया उनमें दसवें स्थान पर कंगना रनोट
रहीं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना सोशल मीडिया में काफ़ी
सक्रिय हुईं। सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज़्म और बॉलीवुड में ग्रुपिज़्म
पर कंगना ने तीख़े प्रहार किये थे। वहीं, देश और समाज से जुड़े मुद्दों को
लेकर वो लगातार मुखर रहीं। महाराष्ट्र सरकार से सीधे टकराव और मुंबई में
उनके दफ़्तर में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण के आरोप में तोड़फोड़ की घटना
के चलते कंगना सुर्खियों में रहीं।