आगरा, संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए विभिन्न रूटों के अभ्यर्थियों की भीड़ दोपहर बाद आइएसबीटी पर उमड़ी तो व्यवस्था चरमरा गई। दूसरे दिन भी परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की, तो कुछ बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए गए। वहीं तड़के आगरा से बनारस, गोरखपुर सहित दूसरे रूटों पर भी स्थानीय अभ्यर्थी गए, जिसके लिए बसों की व्यवस्था कराई गई।
पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पारी के बाद ही अभ्यर्थियों ने आइएसबीटी पहुंचना शुरू कर दिया तो भगवान टाकीज फ्लाई ओवर के निकट और वाटर वक्र्स पर भी जमकर भीड़ रही। दोपहर बाद पहुंची भीड़ के लिए बसों की व्यवस्था करने में परिवहन निगम के पसीने छूट गए। बसों के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सर्वाधिक अभ्यर्थी अलीगढ़, मैनपुरी, फीरोजाबाद, मथुर सहित दूसरे रूट के थे। वहीं सुबह जाने वाले अभ्यर्थियों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बनारस के अभ्यर्थी अधिक थे। बसों और आइएसबीटी पर भीड़ अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो सका, जबकि दर्जनाें लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था। आइएसबीटी कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रहंस ने बताया कि परीक्षा के अनुसार परिवहन निगम ने तैयारियां कर रखी थीं। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ देर की मुश्किल हुई। अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई और कुछ बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए गए।
मथुरा होकर दिल्ली जाने वाले यात्री भी हुए परेशान
मथुरा होकर दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्रियों की मुश्किल भी दूर नहीं
हो रही है। मथुरा से आगे बसें नहीं जा रही हैं, जबकि एक्सप्रेस-वे से होकर
जाने वाली बसों में अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।