कोरोना काल में दफ्तर जाने वालों को डॉक्टर नवीन गर्ग ने दी सलाह

 लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि अगर जरूरी काम न हो तो वह बाहर ना जाएं।


डॉक्टर नवीन गर्ग ने बताया कि लोगों को इन दिनों भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। वहीं बाजार जाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि अगर जरूरी काम न हो तो वह बाहर ना जाएं।

नई दिल्ली,  कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में लोगों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि इससे कोरोना और भी ज्यादा खतरनाक रूप अख्तियार कर सकता है। खासकर सर्दी के दौरान यूरोप और अमेरिका के साथ भारत में भी यह खतरनाक हुआ है। इस बाबत पूर्वी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉक्टर नवीन गर्ग  ने कहा कि इन दिनों बहुत से लोग बहुत लापरवाही कर रहे हैं, जो पूरी तरह से जानलेवा है। साथ ही इन दिनों लोगों को अपने ऑफिस में विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को पास ही नहीं आने दें।

डॉक्टर नवीन गर्ग ने दफ्तर जा रहे लोगों को सलाह दी है कि खासतौर से लोगों को समूह में लंच नहीं करना चाहिए। लोगों को ऑफिस में दो गज की दूरी का जरूर पालन करना चाहिए। ऐसा करने से कोराना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकेगी।

डॉक्टर नवीन गर्ग ने बताया कि लोगों को इन दिनों भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। वहीं, बाजार जाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि अगर जरूरी काम न हो तो वह बाहर ना जाएं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग मास्क का सही तरीके से प्रयोग नहीं करते हैं। लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरते हैं, जिसके कारण वह संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, लोगों को इन दिनों अपने ऑफिस के सभी गेट और खिड़कियां खुली रखनी चाहिए। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा। वहीं, खाने में अधिक से अधिक हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही खट्टे और ताजा फलों का सेवन करें।