पुनीत पाठक की प्री-वेडिंग रस्मों में झूम कर नाचीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

 Punit Pathak And Nidhi Moony Pre Wedding Functions Begin Start Bharti Singh Harsh Limbachiyaa Dance Video Viral


हाल ही में पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में 11 दिसंबर 2020 लिखा है। हालांकि इस फोटो के कैप्शन के साथ उन्होंने शादी का जिक्र नहीं किया है। लेकिन हैशटैग के जरिए पुनीत ने अपने फैन्स को हिंट दिया है।

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक  इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में पुनीत ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधी मूनी के साथ सगाई की थीं। वहीं हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख को लेकर भी फैंस को इशारा किया था।वहीं कल यानी 11 दिसंबर को पुनीत ने अपनी मंगेतर निधी संग सात फेरे भी ले लिए हैं। लेकिन शादी के बीच पुनीत की प्री-वेडिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके अलावा  वहीं खास मौके को यादगार बनाने के लिए कई सिलेब्रिटीज भी वहां पहुंचे। इस मौके पर  पुनीत और निधी मूनी कितने खुश नजर आ रहे हैं।  

पुनीत पाठक और निधी मूनी शादी की रस्मों को जो वीडियो सामने आया है उसमें आप दखे सकते हैं कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया नजर आ रहे हैं। वहीं भारती, हर्ष, निधी और पुनीत ढोल पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। सभी इस दौरान बेहद खुश और एंजॉय करते दिख रहे हैं। वहीं जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों कपल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों और वीडियो को फेमस फोटोग्राफर  विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

बता दें कि हाल ही में पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में 11 दिसंबर, 2020 लिखा है। हालांकि इस फोटो के कैप्शन के साथ उन्होंने शादी का जिक्र नहीं किया है। लेकिन हैशटैग के जरिए पुनीत ने अपने फैन्स को हिंट दिया है। पुनीत पाठक ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी। 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। तुम्हारीए मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर।'