ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
IBPS RRB Admit Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शनने सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन  के लिए आरआरबी र्क्लक और पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020  के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शनने सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन  के लिए आरआरबी र्क्लक और पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के तहत परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे ऑफिशियल पोर्टल ibps.in पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा से आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स 2020 और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद RRB PReliminary परीक्षा 2020 के लिए डाउनलोड कॉल लेटर्स के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वैकल्पिक रूप से नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2020 एडमिट कार्ड पर एंटर करें। वहीं आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए इसके एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें। इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा। परीक्षा के लिए कार्ड को सहेज कर रख लें। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक फोटोग्राफ भी लेकर जाएं।

बता दें कि IBPS RRB PO 2020 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर, 2020 और IBPS RRB क्लर्क 2020 के लिए 2 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।