UPSC Engineering Services (Main): संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (Engineering Services Main Examination 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस रिजल्ट की राह देख रहे थे, वे यूपीएससी की ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर अपना नाम और रोल नंबर एंटर करके ऑनलाइन नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी उम्मीदवार रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।वहीं बता दें कि मेंस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा।
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां चयनित उम्मीदवारों के परिणामों और रोल नंबर पर लिखने वाला पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके बाद सूची में अपना रोल नंबर जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए थे, अब उन्हें डिटेल्स एप्लीकेशनर फॉर्म (DAF) भी भरना होता है, जो आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर 24 दिसंबर, 2020 से 5 जनवरी, 2021 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।
इंटरव्यू की डिटेल्स तय समय में उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। हालांकि, साक्षात्कार की सही तारीख लेटर के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा रोल नंबर वार इंटरव्यू की लिस्ट भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट (https://upsc.gov.in) पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। उम्मीदवार इस बात का और ध्यान रखें कि आयोग की तरफ से जारी इंटरव्यू डिटेल्स में परीक्षा की तिथि और समय में बदलाव के लिए कोई भी अनुरोध किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी।