मुजफ्फरनगर में पाकिस्‍तान से आई कॉल, राज्यमंत्री और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

 

राज्‍यमंत्री कपिल देव और विधायक उमेश मलिक।


मुजफ्फरनगर।
 बुढ़ाना विधायक को पाकिस्तान से वाट्सअप काल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को भी धमकी मिलने की चर्चा है। हालांकि देर रात राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे नई मंडी कोतवाल ने धमकी मिलने से इनकार किया है।बुढ़ाना विधायक को पाकिस्तान से वाट्सअप काल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को भी धमकी मिलने की चर्चा है। हालांकि देर रात राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे नई मंडी कोतवाल ने धमकी मिलने से इनकार किया है।

शनिवार देर रात बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को पाकिस्तान से आई वाट्सअप काल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर सूत्रों की माने तो गांधीनगर निवासी कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के फोन पर भी एक संदिग्ध नंबर से लगातार काल आ रही है। इस बाबत राज्यमंत्री ने आलाधिकारियों को अवगत कराया।

सूचना पाकर देर रात नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने धमकी मिलने की बात से इनकार करते हुए कहा कि विधायक को धमकी मिलने की जानकारी के बाद वह एहतियात के तौर पर मंत्री से मिलने गए थे। इस संबंध में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और एसएसपी अभिषेक यादव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा विधायक को पाकिस्तानी फोन नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक के पीए ने मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक उमेश मलिक शनिवार देर रात अपने जाट कालोनी स्थित आवास पर थे। देर रात विधायक के मोबाइल पर 923156267120 से वाटसअप कॉल आई। विधायक ने काल रिसीव की तो उधर से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक ने फोन काट दिया तो दोबारा काल कर धमकी दी गई। विधायक के पीए रूपेश पंवार ने काल रिसीव की तो फोन करने वाले ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी। रूपेश पंवार ने मामले में तहरीर दी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।