- wp
- affiliates

3 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ ‘बिग बॉस 14’ का ये सफर आज आखिरकार खत्म होने वाला है। करीब साढ़े चार महीने चला ये शो हर साल की तरह साल भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया रहा।
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ ‘बिग बॉस 14’ का ये सफर आज आखिरकार खत्म होने वाला है। करीब साढ़े चार महीने चला ये शो हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया रहा। हर रोज़ बिग बॉस 14 किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है। यही वजह है कि हर साल की तरह इस साल भी ‘बिग बॉस’ के फैंस शो खत्म होने से उदास हैं, लेकिन आज की तारीख से ही अब अगले सीज़न का इंतज़ार किया जाएगा।
आज ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले होना है। शो के फाइनल में पहुंचे रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, चैलेंजर राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी में से आज किसी एक कंटेस्टेंट के नाम ‘बिग बॉस 14’ के विनर का खित़ाब होगा और इस सीज़न की ट्रॉफी उनके हाथ में होगी। लेकिन ये ट्रॉफी किस के हाथ में आएगी ये आज रात को पता चलेगा। उससे पहले हम आपको दिखाते हैं बिग बॉस 14 के शानदार ग्रैंड फिनाले की एक झलक। जो कलर्स लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहा है।
चैनल ने फिनाले टेलीकास्ट करने से पहले आज के कुछ प्रोमो रिलीज़ किए हैं जिसमें सारे कंटेस्टेंट अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की दुश्मनी फिनाले में भी परफॉर्मेंस के जरिए सामने आ रही है। अली और जैस्मिन एक रोमांटिक सॉन्ग ‘जब तक जहां में तेरा नाम है’ पर डांस करते दिख रहे हैं। जैस्मिन शो से पहले ही बाहर हो चुकी हैं वो सिर्फ अली के साथ परफॉर्म करेंगी।