- wp
- affiliates

रांची, जासं । Jharkhand News रांची के जगन्नाथपुर इलाका स्थित धोबी मोहल्ला में एक लाश बरामद की गई। लाश की पहचान पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड एएसआई भूतनाथ मंडल के रूप में हुई है। भूतनाथ मंडल पिछले दो-तीन दिनों से लापता थे, उनकी लाश मिलने की सूचना के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामला हादसा का है या हत्या का यह पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद एएसआई की पत्नी मौके पर पहुंची और शव की पहचान की। इसके बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
2 दिनों से लापता थे एएसआई
बताया जा रहा है कि एएसआई पिछले 2 दिनों से लापता थे। इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाने की पुलिस को दी गई थी। इस बीच कुआं के पास से गुजरने वालों को एएसआई की लाश दिखी। जिस कुएं में लाश मिली है वह एएसआई के घर से थोड़ी ही दूरी पर है। आशंका जताई जा रही है कि पांव फिसल कर कुआं में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।