- wp
- affiliates

मुरादाबाद के बिलारी में हो रही किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे नरेश टिकैत कुछ देर के लिए सम्भल में रुके। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मुरादाबाद। सम्भल के सिंहपुर सानी गांव में दोपहर का भोजन करने के लिए रुके भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठधर्मिता वाला रवैया अपनाए हुए है। सबने वोट किया और एक अच्छी सरकार बनाई पर, जो हित का ख्याल न रखे, वह कैसी सरकार है। सरकार का सिक्का जहां चलना था वहां चल गया, यहां नहीं चलने वाला है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित से कोई समझौता नहीं होने वाला है। सरकार बातचीत जरूर कर रही है लेकिन किससे, वह बातचीत की टेबल पर तो आए। आम आदमी की दिक्कतों की चिंता हमें भी है। हम चाहते हैं उन्हें कोई दिक्कत न हो। सरकार इस मसले को सुलझाना चाहती तो अब तक सुलझ गया होता। किसानों के लिए ऐसे ऐसे शब्द इस्तेमाल हो रहे हैं जो कहने लायक भी नहीं है। जिसने सरकार बनाई वह आंदोलन कर रहा है तो उसे ऐसा कहा जा रहा है। किसानों ने हर सरकार में आंदोलन किया है। ऐसा नहीं है कि अपनी समस्याओं को लेकर इस सरकार में आंदोलन न करें।