- wp
- affiliates

बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि बल्लेबाज ओली ने फिटनेस हासिल कर ली है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से खुश हैं और वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में इंग्लैंड ने बल्लेबाज ओली पोप को शामिल किया है। चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहने वाले 23 साल के ओली पूरी तरह से फिट हो गए हैं। बुधवार को उनको भारत के खिलाफ चुनी गई टीम में शामिल किया गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में हो रही है। पहला मैच एमए चिदंबरम में खेला जाना है जहां मेहमान टीम प्रैक्टिस कर रही है। बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि बल्लेबाज ओली ने फिटनेस हासिल कर ली है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से खुश हैं और वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ओली पोप की फिटनेस को लेकर मेडिकल टीम पूरी तरह से आश्वस्त हो चुकी है। अब वह टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं। पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए पोप को अगस्त में क्रिकेट से दूर होना पड़ा था। उनको चार महीने के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी।
भारत के साथ खेली जाने वाली सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके बाद बाकी के दोनों मुकाबलों को अहमदाबाद में खेला जाना है।
भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट - 5 फरवरी से 9 फरवरी (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट - 13 फरवरी से 17 फरवरी (चेन्नई)
तीसरा टेस्ट - 24 फरवरी से 28 फरवरी (अहमदाबाद)
चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 7 मार्च (अहमदाबाद)