- wp
- affiliates

तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हादसा हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है- 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।'