फिर आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, उत्तराखंड के चमोली में अलर्ट, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
- wp
- affiliates

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आपदा के चलते तपोवन टनल में फंसे 34 लोगों को बचाने का काम जारी है। इस बीच मौमस विभाग ने 14 से 16 फरवरी के बीच मौसम के बिगड़ने का अनुमान जताया है। जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम...
नई दिल्ली, एजेंसियां। एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में एकबार फिर से मौसम के बिगड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बताया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड में व्यापक बर्फबारी की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में हल्के बादलों के चलते मौसम गर्म है और स्मॉग जैसी स्थिति बनी है।
उत्तराखंड में 14 से 16 फरवरी के बीच बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी सभव है। 13 फरवरी तक देश के अधिकांश इलाकों समेत राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा लेकिन 14 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तराखंड के चमोली जिले में 14 फरवरी से हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी। चमोली उत्तराखंड का वही जिला है जहां हाल ही में ग्लेशियर फटने की घटना सामने आई थी। मौसम विभाग की मानें तो 16 फरवरी तक जिले में ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड के तपोवन और जोशीमठ के इलाके में 13 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखाई देने लगेगा। आसमान में बादल नजर आने लगेंगे। 14 फरवरी से तपोवन और जोशीमठ के इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो 16 फरवरी तक तपोवन और जोशीमठ के इलाकों में बारिश और बर्फबारी की स्थितियां बनी रहेंगे। बता दें कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आपदा की जद में आई तपोवन टनल में फंसे 34 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बाकी राज्यों में ऐसा रहेगा मौमस
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 16 से 20 फरवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है। मौमस में बदलाव के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं लेकिन 20 फरवरी से पहले एनसीआर के इलकों में बारिश का अनुमान नहीं है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस हफ्ते कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रह सकता है।