प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार, छेड़छाड़ का है आरोप

 

छात्रों के हंगामे के मामले की तहसीलदार करेंगे जांच

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत शासकीय प्रयास आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार की रात एक छात्रा ने प्राचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद नाराज छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।

जशपुरनगर। प्रयास आवासीय विद्यालय में छेड़छाड़ के आरोप में प्राचार्य मनोज सोनी की पिटाई की घटना के बाद शनिवार को छात्र-छात्राओं ने कक्षा का बहिष्कार कर दिया है। वे प्राचार्य को तत्काल हाटने की मांग कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच की जिम्मेदारी जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया को दी गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत शासकीय प्रयास आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार की रात एक छात्रा ने प्राचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद नाराज छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। शनिवार को सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य सोनी को तत्काल पद से हटाने की मांग करते हुए कक्षा का बहिष्कार कर दिया।

अपनी मांगो पर अड़े रहे छात्र

इसके बाद दिनभर स्कूल के शिक्षक और प्रशासन के अधिकारी बच्चों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रभारी सहायक आयुक्त दशरथ राजपूत ने बताया कि कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश पर तहसीलदार जशपुर को मामले में जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

घटना से कुछ देर पहले भी छात्रों ने की थी शिकायत

गुरुवार रात की घटना से कुछ घंटे पहले ही संस्था के कुछ छात्र सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे। 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने कलेक्टर के नाम पर दिए गए आवेदन में प्राचार्य मनोज सोनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की थी।  

छेड़छाड़ का आरोप पूरी तरह से गलत : प्राचार्य

प्रयास आवासीय के प्राचार्य मनोज सोनी ने कहा कि मुझ पर लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप पूरी तरह से गलत है। छात्रों से मोबाइल वापस मांगने पर विवाद हुआ था। छात्रों द्वारा सिर्फ धक्कामुक्की की गई है। कुछ छात्र घटना के बाद क्लास नहीं आ रहे हैं। उन्हें शिक्षकों द्वारा समझाइश दी गई है। सोमवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।