- wp
- affiliates

मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई का प्रमुख पुलिस निरीक्षक मिलिंद मधुकर काठे को नियुक्त किया गया है। पहले इस पद पर सचिन वाझे नियुक्त थे लेकिन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर के विस्फोटक से भरी कार मामले में वे NIA की हिरासत में हैं।
मुंबई, एएनआइ। पुलिस इंस्पेक्टर मिलिंद मधुकर काठे को मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पहले अपराध खुफिया इकाई का नेतृत्व सचिन वाझे कर रहे थे। लेकिन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर के विस्फोटक से भरी कार बरामद होने के बाद से वाझे NIA की हिरासत में है।
गौरतलब है कि बीती 25 फरवरी को बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के बाहर विस्फोटक से भरी कार के मिलने के बाद 5 मार्च को मालिक मनसुख हिरेन ) की हत्या के बाद से ही मुंबई क्राइम ब्रांच ) के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे शक के घेरे में है। मामले की जांच कर रही एनआइए (NIA) भी इसे लेकर नए-नए चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। इस मामले में एनआइए ने सचिन वाझे समेत कई पुलिस अधिकारियों को हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। एनआइए ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जिस मीटिंग में मनसुख हिरेन को मारने की साजिश रची जा रही थी वहां सचिन वाझे खुद भी मौजूद था।