फेसलिफ्ट वेरिएंट को डुअल टोन बॉडी कलर के साथ कंपनी ने किया लांच, मिलेंगे ये खास बदलाव

 

Renault ने Triber के फेसलिफ्ट वेरिएंट को किया लांच

 फ्रेंच की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एमपीवी Renault Triber के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लांच कर दिया है। आइये आपको बताते हैं इसमें हुए बदलावों के बारे में क्या होगी इसकी खासियत।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी पॉपुलर 7 सीटर एमपीवी Triber के 2021 वेरिएंट को 5.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर दिया है। कंपनी की यह कार अब डुअल टोन एक्स्टीरियर पेंट ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगी। बता दें रेनॉल्ट ने भारत में इसे साल 2019 में पहली बार पेश किया था। माना जा रहा है कि अपने लांच के बाद से ट्रिबर के 70,000 हज़ार से ज्यादा यूनिट्स सेल की जा चुकी हैं। अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारत में लांच कर दिया है। इस कार को ग्राहक 11,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स : कंपनी ने इसके नए मॉडल में कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। नई Renault Triber में कंपनी ने स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, डुअल टोन एक्सटीरियर, ड्राइवर सीट एड्जेस्टर, LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ कुछ अन्य फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में आसानी से 7 लोग बैठ सकते हैं इसकी थर्ड रो में कंपनी ने डिटैचेबल सीट्स दिए हैं जिसे जरूरत पड़ने पर फोल्ड किया जा सकता है। इसमें सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

नये कलर ऑप्शन: रेनॉल्ट इंडिया ने नई Triber को कुल पांच अट्रैक्टिव कलर्स ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें, आइस कूल व्हाइट, मेटल मस्टर्ड, इलेक्ट्रिक ब्लू, मून लाइट सिल्वर, और सेडार ब्राउन शामिल हैं। वहीं कार के RXZ वेरिएंट में कंपनी डुअल टोन बॉडी कलर भी दे रही है, जो इसे और भी ज्यादा शानदार बनाता है। रेनॉल्ट ट्रिबर MPV में कंपनी ने सेफ्टी का भी ध्यान रखते हुए इसमें 4 एयरबैग्स दिए गए हैं। यह भारत में मौजूद 7 सीटर गाड़ियों में सबसे सस्ती कारों में से एक हैं।

इंजन : रेनॉल्ट ट्राइबर के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने मैकेनिज्म के तौर पर कोई भी बदलाव नहीं किया है। ये कार सिर्फ 1.0 लीटर की कैपिसिटी वाले एक नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आती है। जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बीते महीने कंपनी ने देश में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को लांच किया था। जिसे फ्रांसिसि वाहन निर्माता कंपनी ने 4.45 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीदा जा सकता है।