- wp
- affiliates

पंजाब कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे परमिंदर मेहता ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अगले चुनाव में पीएम का दावेदार घोषित करने की भी मांग की है।
जेएनएन, लुधियाना। कांग्रेस पार्टी के अंदर राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है।लुधियाना के कांग्रेसियों ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय बनाने की मांग की है। यही नहीं लुधियाना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो 2024 लोकसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की भी मांग कर दी।
पंजाब कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे परमिंदर मेहता व उनके सहयोगियों ने शनिवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। परमिंदर मेहता ने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राहुल युवाओं की पसंद हैं और वह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर सकते हैं।
मेहता ने पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे अनुभव नेता हैं और उनके पास सरकार चलाने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह में नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की पूरी क्षमता है, इसलिए अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया जाता है तो पार्टी को जीत मिलेगी और फिर से कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी।
परमिंदर मेहता ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पत्र सोनिया गांधी को भेजा है और उनसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सांझा किया है। मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब लगातार तरक्की कर रहा है।