सड़क किनारे बदल रहे थे टायर, मिनी ट्रक ने पांच को कुचला

 

सतवीर सिंह की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

रविवार की देर रात सड़क किनारे मिनी ट्रक खड़ा कर टायर बदल रहे पांच लोगों को पीछे से आए एक अन्य मिनी ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हापुड़  सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरोड़ा रोड के निकट रविवार की देर रात सड़क किनारे मिनी ट्रक खड़ा कर टायर बदल रहे पांच लोगों को पीछे से आए एक अन्य मिनी ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए उनको मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में जनपद अमरोहा और रामपुर निवासियों की मौत हो गई है।

जनपद अमरोहा के गांव सिरसा गुर्जर निवासी सतवीर सिंह गांव के ही रहने वाले रणवीर, तस्लीम, महिपाल के साथ रविवार की रात करीब डेढ़ बजे मिनी ट्रक में सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा रोड के निकट पहुंचे तो मिनी ट्रक में पंचर हो गया। पंचर होने पर सतवीर ने पीछे से आ रहे रामपुर जिले के पंजाब नगर निवासी रिजवान अली की गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद रिजवान की गाड़ी का जैक लेकर मिनी ट्रक का टायर बदलने लगे। तभी पीछे से आए एक अन्य मिनी ट्रक ने पांचों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिसमें सतवीर सिंह और रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रणवीर, तस्लीम और महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं, सतवीर सिंह की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और गांव से बड़ी संख्या में लोग सिंभावली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। इस संबंध में सिंभावली कार्यवाहक थाना प्रभारी लाखन सिंह का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।