मध्य प्रदेश: मंदसौर में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत, मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप

 

मंदसौर में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत, मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल के इस शख्स को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में रखा गया था। वहीं मतृक के भाई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के इस शख्स को ड्रग्स रखने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में रखा गया था। वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे 50 लाख मांगे थे और उसी दिन उन्होंने उनके भाई को मार दिया। इतना ही नहीं मृतक के भाई ने कहा कि हिरासत के दौरान उनके भाई को टॉर्चर किया गया था। 

सुबह अस्पताल से सूचना मिली थी कि नारकोटिक्स विंग थाने से सोहेल को मृत अवस्था में लाया गया है। मामले में नियमानुसार जांच होगी। स्वजनों द्वारा नारकोटिक्स थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे 50 लाख रुपये मांगने के आरोपों को लेकर जांच कराई जाएगी।