- wp
- affiliates

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में युवक ने इलाज कराने के दौरान डाक्टर पर पिस्टल तान दी। रोगी दांत का इलाज कराने के लिए पहुंचा था। इसी बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद रोगी ने बिना किसी बात की परवाह किए डाक्टर पर पिस्टल तान दिया।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में युवक ने इलाज कराने के दौरान डाक्टर पर पिस्टल तान दी। रोगी दांत का इलाज कराने के लिए पहुंचा था। इसी बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद रोगी ने बिना किसी बात की परवाह किए डाक्टर पर पिस्टल तान दिया। इस घटना से क्लीनिक में अफरातफरी मच गई। लोग भागने लगे और चीखने-चिल्लाने लगे। चिकित्सक भी डर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
सोमवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रुई का पेच स्थित जनता डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक पर कहासुनी के बाद एक युवक ने पिस्टल तान दी। अपने साथी के साथ युवक चिकित्सक के यहां तीमारदार बनकर पहुंचा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना का वीडियो वाट्सएप ग्रुप मेें वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस की माने तो पिस्टल तानने वाला युवक नगर क्षेत्र का सोनू नाई बताया गया है।मामले में कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि दो युवक डॉक्टर के पास दांत दिखाने गए थे। डॉक्टर के यहां लाइन में लगने को लेकर दोनों ने डाक्टर से हाट टाक हो गयी थी। इसी से नाराज बदमाश सोनू नाई ने असलाह निकाल कर पीड़ित पर तान दिया। पूरे प्रकरण में आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई हैं।