उज्जैन के एक अस्पताल में लगी भयानक आग, अस्सी मरीजों को बचाया गया

 

यह आग अस्पताल के आइसीयू परिसर में लगी

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के एक अस्पताल में भयानक आग लग गई। यह आग अस्पताल के आइसीयू परिसर में लगी। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। अस्पताल में जब आग लगी थी तब यहां करीब 80 मरीज यहां भर्ती थे।

उज्जैन, एएनआइ। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के पाटीदार अस्पताल में भयानक आग लग गई। यह आग अस्पताल के आइसीयू परिसर में लगी। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। अस्पताल में जब आग लगी थी तब यहां करीब 80 मरीज यहां भर्ती थे, जिन्हें पास के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर उन्हें बचाया गया।  

अस्पताल में आग लगने की घटना पर सीएम शिवराज चौहान ने घायलों का इलाज मुफ्त में कराने की घोषणा करते हुए कहा कि आज पाटीदार हॉस्पिटल, फ्रीगंज, उज्जैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 80 मरीज अस्पताल में फंसे थे, सबको आधे घंटे के अंदर रेस्क्यू किया गया है। 4 लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। पूरा प्रशासन मौके पर है और स्थिति नियंत्रण में है।

घटना की जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पाटीदार अस्पताल में जिस वक्त आग लगी, उस समय 80 मरीजों को मिलाकर कुल वहां 350 लोग मौजूद थे। अगर समय पर दमकलकर्मी नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 25 वाहन लगाए गए थे। इसके अलावा मरीजों को शिफ्ट करने के लिए 30 एम्बुलेंस लगा दी गई थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी अस्पताल में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कदम उठाएंगे।