- wp
- affiliates

सनी लियोनी और सोनाली सहगल ने भी अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया हैl साथ ही उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करने के लिए कहा हैl सनी लियोनी और सोनाली सहगल का टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्होंने राहत की सांस ली हैl
नई दिल्ली l सनी लियोनी और सोनाली सहगल का स्पॉट ब्वॉय कोरोना से संक्रमित पाए गए हैंl इसके चलते फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' की शूटिंग रुक गई हैl दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से पांव पसार रही हैl इसके चलते बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैंl
अब खबर आई है कि अनामिका से जुड़े दो क्रू मेंबर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैंl इसके चलते विक्रम भट्ट को अनामिका की शूटिंग रोकनी पड़ी हैl विक्रम भट्ट शूटिंग के दौरान सभी सावधानियां बरत रहे थेl इस वेब सीरीज को पूरा होने में मात्र 4 दिन की शूटिंग बाकी हैl हालांकि इसके पहले ही कलाकारों से जुड़े स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हैl
सनी लियोनी और सोनाली सहगल ने भी अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया हैl साथ ही उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करने के लिए कहा हैl सनी लियोनी और सोनाली सहगल का टेस्ट नेगेटिव आया हैl इस बारे में विक्रम भट्ट ने ई टाइम्स से बात की हैl उन्होंने बताया, 'जी हां, यह बात सही है कि सनी लियोनी और सोनाली सहगल के स्टाफ मेंबर्स का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वे लोग क्वारंटाइन हैl इसके चलते मैं अभी शूट नहीं कर रहा हूंl हमें शूटिंग रोकनी पड़ी हैl'
कोरोना के चलते कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग रुकी हुई हैl यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कई सेट का खर्चा निर्माताओं को भारी पड़ रहा हैl सेट को बनाए रखना भी उतना ही खर्चीला है, जिन शो या फिल्म की शूटिंग रुक गई हैl उन्हें दोबारा शुरू करना निर्माताओं के लिए एक पीढ़ी खीर साबित होने वाला है। इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरोना हुआ था और कुछ को अस्पताल में भी एडमिट करना पड़ा हैl हालिया नाम अक्षय कुमार का हैl