
टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है। इस दौरान क्रिकेटर्स के साथ उनकी पार्टनर भी मौजूद हैं। इंग्लैंड से विराट कोहली अनुष्का शर्मा केएल राहुल और आथिया शेट्टी की कुछ फोटोज़ सामने आ रही हैं।
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है। इस दौरान क्रिकेटर्स के साथ उनकी पार्टनर भी मौजूद हैं। इंग्लैंड से विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, केएल राहुल और आथिया शेट्टी की कुछ फोटोज़ सामने आ रही हैं जिसमें सभी लोग काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। इस मस्ती में उनके साथ क्रिकेटर ईशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा, उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी मौजूद हैं।
हाल ही में केएल राहुल और आथिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो ईशांत और उनकी पत्नी के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो को ईशांत शर्मा की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब आथिया और अनुष्का की बड़ी मज़ेदार फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो सारे ब्वॉयज़ के लिए फोटोग्राफर बनती दिख रही हैं। फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है।
फोटो में आथिया बड़े फोकस के सात विराट, राहुल, ईशांत और उमेश यादव की फोटो खींच रही हैं। ये चारों क्रिकेटर सामने सीढ़ियों पर खड़े हुए हैं। वहीं अनुष्का, आथिया के फोन को बड़े गौर देख रही हैं मान वो एंगल चेक कर रही हों। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।इसके अलावा सबकी एक फोटो और इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें सारे दोस्त एक रोड में खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं। इस फोटो में अनुष्का शर्मा की बेटी भी दिख रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह उनका चेहरा नज़र नहीं आ रहा है बस एक्ट्रेस ने हाथ में ट्रॉली पकड़ रखी है जिसमें वामिका लेटी हुई हैं।
आपको बता दें केएल राहुल और आथिया शेट्टी के अफेयर की खबरें लंबे समय चल रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बात पर मुहर नहीं लगाई है कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों की साथ में वायरल होतीं तस्वीरें और बढ़ती नज़दीकियों से यही अंदाज़ा लगाया जाता है राहुल और आथिया रिलेशनशिप में हैं। खबरों की मानें इंग्लैंड दौरे पर आथिया, राहुल के साथ ही गई हैं।