महान अभिनेता दिलीप कुमार बंगाल के बाढ़ पीड़ितों की मदद को फंड जुटाने के लिए 1979 में ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला था चैरिटी क्रिकेट मैच अमिताभ बच्चन विनोद खन्ना जितेंद्र प्रेम चोपड़ा जैसे बडे़ कलाकारों वाली टीम की दिलीप साहब ने की थी कप्तानी
कोलकाता। महान अभिनेता दिलीप कुमार जन सेवा से जुडे़ कार्यों में भी हमेशा आगे रहते थे। 1979 में जब बंगाल में भयावह बाढ़ आई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे, उस वक्त बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाने को दिलीप कुमार समूचे बॉलीवुड को कोलकाता ले आए थे। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में एक चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। वह मैच बॉलीवुड और टॉलीवुड के उस जमाने के सबसे मशहूर कलाकारों के बीच खेला गया था।
बॉलीवुड टीम की कप्तानी खुद दिलीप कुमार ने की थी और टॉलीवुड की कमान बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार ने संभाली थी। दिलीप कुमार की टीम में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, जितेंद्र, प्रेम चोपड़ा, जॉनी वॉकर और रेखा जैसे उस जमाने के सबसे मशहूर कलाकार शामिल थे। यह दिलीप कुमार के प्रखर व्यक्तित्व का ही कमाल था कि भारी व्यस्तता के बावजूद कोई कलाकार उन्हें मैच खेलने से मना नहीं कर पाया था। उस यादगार मैच को देखने ईडन खचाखच भर गया था और काफी फंड इकट्ठा हुआ था, जिसे मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में जमा किया गया था। मैच बॉलीवुड की टीम ने जीता था। अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पिछले साल उस मैच की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की थी।
बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु भी मैच देखने पहुंचे थे। दिलीप कुमार ने ज्योति बसु का अपनी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से परिचय कराया था। दिलीप कुमार जब मैदान में उतरे थे, तब कोलकाता के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया था। दिलीप कुमार ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया था।
ईडन गार्डेंस स्टेडियम के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने बताया- 'कोलकाता में उससे पहले ऐसा चैरिटी क्रिकेट मैच कभी नहीं हुआ था, जहां एक तरफ दिलीप कुमार व अमिताभ बच्चन जैसे हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थे तो दूसरी तरफ उत्तम कुमार, सौमित्र चटर्जी, रबि घोष और अनूप कुमार जैसे बांग्ला फिल्मों के उस दौर के सबसे बड़े चेहरे।'बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी ने कहा-'वह एक ऐतिहासिक दिन था। दिलीप कुमार तब हिंदी सिनेमा के सबसे बडे़ सक्रिय अभिनेता थे और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के नए-नए सुपरस्टार बने थे। उन दोनों को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया था।'