
शुरुआत से तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग का समर्थन कर रही आम आदमी पार्टी सदन में भी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रमक रुख अख्तियार करेगी। इस दौरान सत्तापक्ष सदन में प्रस्ताव रखेगा कि केंद्र सरकार तुरंत तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे।
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन में किसानों का मुद्दा उठाया जाएगा। देश की राजनीति के इस सबसे गर्म मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा के दौरान सत्तापक्ष एवं विपक्ष के बीच जोरदार भिडंत देखने को मिल सकती है। शुरुआत से ही तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग का समर्थन कर रही आम आदमी पार्टी (आप) सदन में भी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रमक रुख अख्तियार करेगी। इस दौरान सत्तापक्ष सदन में प्रस्ताव रखेगा कि केंद्र सरकार तुरंत तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे और किसानों की बात एवं समस्याएं सुनने के लिए उन्हें बुलाए। इस दौरान विपक्ष भी अपनी पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरेगा और कृषि कानूनों के समर्थन में अपने तर्क रखेगा।