दो साल बाद 16 अगस्त से खुलेगा डीयू, इन वर्ग के छात्रों की चलेंगी कक्षाएं

 


दो साल बाद 16 अगस्त से खुलेगा डीयूसंबद्ध

डीयू प्रशासन ने 16 अगस्त से ना केवल कैंपस बल्कि कालेजों को खोलने का निर्णय लिया है। स्नातक व स्नातकोत्तर के विज्ञान वर्ग के छात्रों की फिजिकल कक्षाएं चलेंगी व छात्र प्रयोगशालाओं का भी प्रयोग कर सकेंगे।

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली में मार्च 2019 में लाकडाउन लगाया गया। लाकडाउन के दौरान उच्च शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। छात्रों को घर जाने की सलाह दी गई। मार्च माह में ही दिल्ली विवि भी बंद हुआ था। तब से लेकर अभी तक छात्र घर से ही आनलाइन पढ़ाई एवं परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन अब डीयू खुल जाएगा। डीयू प्रशासन ने 16 अगस्त से ना केवल कैंपस बल्कि डीयू से संबद्ध कालेजों को भी खोलने का निर्णय लिया है। स्नातक व स्नातकोत्तर के विज्ञान वर्ग के छात्रों की फिजिकल कक्षाएं चलेंगी व छात्र प्रयोगशालाओं का भी प्रयोग कर सकेंगे।

डीयू ने जारी किया आदेश

कुलसचिव ने सभी कालेजों, विभागों, केंद्रों को इस बाबत एक आदेश दे दिए हैं। कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कालेज, विभाग, केंद्र अब पूर्व की भांति ही कार्य करेंगे। सभी शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी कार्यालयों में आएंगे। कोरोना के मामले अब कम आ रहे हैं। संक्रमण दर घट गई है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक, स्नातकोत्तर के विज्ञान छात्रों को फिजिकल कक्षा और प्रायोगिक कार्य के लिए बुलाया जाएगा। 16 अगस्त से कालेजों, विभागों और केंद्रों में कक्षाएं चलेंगी।

पहली बार पूरी तरह खुल रहा डीयू

कोरोना काल में पहली बार डीयू कालेजों में कक्षाएं चलेंगी। गत वर्ष कोरोना के मामले कम होने पर डीयू ने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रयोगशाला के प्रयोग की इजाजत दी थी। विभागों, कालेजों में छोटे समूहों में छात्रों को प्रवेश दिया गया था। लेकिन कक्षाएं आनलाइन ही चलती थी। अब पहली बार छात्र कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

छात्रों ने किया स्वागत

छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दाहिया ने डीयू के इस फैसले का स्वागत किया। कहा, आनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। कालेजों, विभागों में आने वाले छात्रों के टीकाकरण की भी व्यवस्था होनी चाहिए। जिन छात्रों ने टीका नहीं लगवाया है, उनके लिए कैंप लगाए जाने चाहिए। वहीं द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश ने कहा कि गत वर्ष डीयू में दाखिला लिया था। तब से लेकर अब तक कालेज नहीं गए हैं। अब पहली बार कालेज जा सकेंगे। इसे लेकर आकाश काफी उत्साहित हैं।