
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2021 के लिए नोटिफिकेशन 4 अगस्त 2021 को जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीडीएस (2) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2021 के लिए नोटिफिकेशन 4 अगस्त 2021 को जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा वर्ष 2021 के लिए जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यूपीएससी सीडीएस (2) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 24 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं, यूपीएससी ने सीडीएस (2) परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना निर्धारित किया है।
बता दें कि यूपीएससी द्वारा सीडीएस परीक्षा का आयोजन भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून; भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला; वायु सेना अकादमी, हैदराबाद; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में दाखिले के लिए किया जाता है। वर्ष 2021 की पहले सीडीएस परीक्षा के लिए अक्टूबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
कौन सकता है आवेदन?
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए वर्ष 2020 में जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। वहीं, भारतीय नौसेना अकादमी में दाखिले के लिए इंजीनियरी में डिग्री होनी चाहिए और वायु सेना अकादमी के लिए 10+2 स्तर पर गणित व भौतिकी विषयों के साथ स्नातक या इंजीनियरी में स्नातक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी होने वाले यूपीएससी सीडीएस (2) नोटिफिकेशन 2021 को देखें।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर यूपीएससी सीडीएस 2 नोटिफिकेशन 2021 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा।