
केरल में सप्ताह के आखिर यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। पिछले छह दिनों से लगातार राज्य में 20 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।
नई दिल्ली। केरल में सप्ताह के आखिर यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। पिछले छह दिनों से लगातार राज्य में 20 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं और इसके चलते सक्रिय मामलों में भी वृद्धि हो रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक बार फिर गंभीर होती नजर आ रही है।
बढ़ते मामलों के चलते मरीजों के उबरने की दर में गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 2,766 बढ़े हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 4.10 लाख से ज्यादा हो गई है। इस दौरान पूरे देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं, जिनमें 20 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। मरीजों के उबरने की दर लगातार कम हो रही है। हालांकि, दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों ही अभी तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।
राज्यों के पास 3.14 करोड़ डोज
मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी कोरोना रोधी वैक्सीन की 3.14 करोड़ डोज बची हैं। केंद्र की तरफ से अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 49.64 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। जल्द ही इन्हें 9.84 लाख डोज और मिल जाएंगी।
देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए) ------- भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ24 घंटे में नए मामले- 41,831
कुल सक्रिय मामले- 4,10,952
24 घंटे में टीकाकरण- 60.04 लाख
कुल टीकाकरण- 47.02 करोड़
सोमवार सुबह 08 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले- 40.134
कुल मामले- 3,16,95,958
सक्रिय मामले- 4,13,718
मौतें (24 घंटे में)- 422
कुल मौतें- 4,24,773
ठीक होने की दर- 97.35 फीसद
मृत्यु दर- 1.34 फीसद
पाजिटिविटी दर- 2.81 फीसद
सा. पाजिटिविटी दर- 2.37 फीसद
जांचें (रविवार)- 14,28,984
कुल जांचें (रविवार)- 46,96,45,494
सोमवार शाम 06 बजे तक किस राज्य में कितने टीके
मध्य प्रदेश- 7.33 लाख
राजस्थान- 4.46 लाख
बंगाल- 3.96 लाख
उत्तर प्रदेश- 3.56 लाख
गुजरात- 3.35 लाख
महाराष्ट्र- 3.09 लाख
हरियाणा- 1.72 लाखबिहार- 1.07 लाख
दिल्ली- 0.90 लाख
उत्तराखंड- 0.80 लाख
पंजाब- 0.65 लाख
जम्मू-कश्मीर- 0.64 लाख
हिमाचल- 0.58 लाख
झारखंड- 0.55 लाख (कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)
केरल- 20728