सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के फ़ैसले पर अक्षय कुमार ने कहा- 'ज़िंदगी में रिस्क नहीं लिया को क्या किया'

 


Akshay Kumar flashing unlocking cinemas. Photo- Pallav Paliwal

अक्षय ने दिल्ली के पीवीआर सिनेमाघर में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया। फ़िल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं वाणी कपूर पूर्व प्रधानमंत्री बनीं लारा दत्ता निर्माता जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इस दौरान साथ रहे।

नई दिल्ली। इस साल दो बार टलने के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म 'बेलबॉटम' अब 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। अक्षय और फ़िल्म के निर्माताओं के इरादों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार फ़िल्म रिलीज़ होकर ही रहेगी। भले ही महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमित सरकार ने ना दी हो। मंगलवार की शाम दिल्ली में बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज़ करते वक़्त अक्षय ने जो कहा, उससे काफ़ी हद तक यह साफ़ हो गया कि फ़िल्म इस बार तय तारीख़ पर ही आएगी। 

अक्षय ने दिल्ली के पीवीआर सिनेमाघर में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया। फ़िल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं वाणी कपूर, पूर्व प्रधानमंत्री बनीं लारा दत्ता, निर्माता जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इस दौरान साथ रहे। अक्षय ने एक बड़ी सी चाबी (जिस पर अनलॉकिंग सिनेमाज़ लिखा था) के ज़रिए सिनेमाघरों को अनलॉक करने का संकेत भी दिया। 

इस दौरान अक्षय ने रिलीज़ को लेकर दवाब पर कहा- प्रशेर सभी के ऊपर है। मुझे लगता है कि चीज़ें ठीक होंगी। कहूंगा कि एक चैलेंज है। एक रिस्क है, लेकिन ज़िंदगी में रिस्क नहीं लिया तो क्या किया। रिस्क लेने के लिए मेरे प्रोड्यूसर मेरे साथ रहे हैं। यह बड़ी बात है। मैंने उनका हाथ थामा। उन्होंने मेरा हाथ थामा।

jagran

अभी देश के कई राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह नहीं खुले हैं। महाराष्ट्र में 2 अगस्त से सिनेमाघर खुलने की उम्मीद थी, मगर ताज़ा फ़ैसले के मुताबिक राज्य सरकार ने अभी बंद रखने का फ़ैसला किया है। मुंबई सर्किट हिंदी फ़िल्मों के लिए सबसे बड़ा और अहम बाज़ार माना जाता है। वहीं, हिंदी पट्टी वाले राज्यों में भी सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति है। ऐसे में स्क्रींस की संख्या काफ़ी कम हो जाएगी, जो फ़िल्म के लिए नुक़सानदायक साबित हो सकता है।

इन परिस्थितियों को लेकर अक्षय ने कहा- एक जुआ है। यह जुआ किसी तो खेलना ही था। प्रोड्यूसर मेरे साथ हैं। मुझे यक़ीन है कि यह कारगर रहेगा। भले ही 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो, मगर मुझ विश्वास है कि लोग सिनेमाघरों में आएंगे।

बेलबॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज़ को लेकर ट्रेड में भी काफ़ी जोश है। कई साथी कलाकारों और प्रोडक्शन हाउसेज़ ने बेलबॉटम के ट्रेलर को शेयर करके फ़िल्म की टीम की हौसलाअफ़जाई की। 

बेलबॉटम इस साल की पहली बड़ी रिलीज़ फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में आ रही है। इस लिहाज़ से यह फ़िल्म काफ़ी हद तक मौजूदा परिस्थितियों में दर्शकों की मन:स्थिति और सिनेमाघरों में फ़िल्मों के कारोबार को समझने में मदद करेगी।