दिल्ली में लालू से मिलकर पटना में दिखा तेजप्रताप का तेवर, जगदानंद को इग्नोर कर राजद आफिस में की मीटिंग

 

तेजप्रताप यादव पहुंचे राजद दफ्तर। साभारः इंटरनेट मीडिया
राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद पटना लौटे तेजप्रताप यादव शनिवार को अचानक राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर पहुंच गए। तेजप्रताप यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद उनके समर्थक भी दफ्तर पहुंचने लगे।

पटना, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेजप्रताप यादव  पटना पहुंचते ही शनिवार को अपने रंग में दिखे। दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  से मुलाकात के बाद पटना लौटे तेजप्रताप यादव राजद दफ्तर पहुंचे और सीधे आरजेडी सुप्रीमो के चैंबर जा घुसे। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने पार्टी नेताओं से मुलाकात भी की।

जगदानंद सिंह से नहीं की मुलाकात

शुक्रवार को अपने पिता और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद पटना लौटे तेजप्रताप यादव शनिवार को अचानक राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर पहुंच गए। तेजप्रताप यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद उनके समर्थक भी दफ्तर पहुंचने लगे। बताया जाता है कि इस दौरान पार्टी दफ्तर में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद थे लेकिन तेजप्रताप यादव उनसे बिना मिले ही लालू यादव के चैंबर में घुस गए। 

लालू से मुलाकात के बाद पॉलिटिकली एक्टिव हुए तेजप्रताप

शुक्रवार को दिल्ली में तेजप्रताप यादव ने अपने दोस्त चैतन्य पालित के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। दिल्ली दौरे के दौरान तेजप्रताप यादव ने दोस्तों के साथ मॉल में मस्ती की तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने वृंदावन जाकर अपने गुरु से भी मुलाकात की थी। दिल्ली प्रवास के दौरान राजनीतिक से दूर तेजप्रताप पटना लौटने के बाद  पॉलिटिकली एक्टिव दिख रहे हैं। तेजप्रताप यादव के हुनामान कहे जाने वाले आकाश यादव ने शुक्रवार को लोजपा(पारस गुट) को ज्वाइन कर लिया। आकाश यादव के लोजपा में जाने पर तेजप्रताप यादव ने बयान दिया था कि लोकतंत्र है जिसको जहां जाना है वो जा सकता है। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को हिटलर कहा था जिसके बाद जगदानंद सिंह ने राजद दफ्तर आना बंद कर दिया था। लालू यादव के मनाने के बाद जगदानंद सिंह ने दफ्तर जाना शुरू किया और तेजप्रताप यादव के खास रहे आकाश यादव को छात्र राजद से हटा दिया था। जिसके बाद तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह पर कार्रवाई करने पर अड़ गए थे।