नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी होगी महंगी, मेट्रो रूट के पास घर खरीदने के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत

 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है।

 नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आने वाले समय में आशियाना बनाना महंगा हो जाएगा क्योंकि यहां पर प्रॉपर्टी 100 फीसद तक महंगी हो जाएगी। हालांकि 100 फीसद प्रॉपर्टी के दाम में इजाफा कुछ चुनिंदा इलाकों/सेक्टरों में ही होगा।

नई दिल्ली/नोएडा । दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आने वाले समय में आशियाना बनाना महंगा हो जाएगा, क्योंकि यहां पर प्रॉपर्टी 100 फीसद तक महंगी हो जाएगी। हालांकि, 100 फीसद प्रॉपर्टी के दाम में इजाफा कुछ चुनिंदा इलाकों/सेक्टरों में ही होगा। दरअसल, कई सेक्टरों में सर्किल रेट की वर्तमान दर के हिसाब से 60 फीसद तक बढोतरी की तैयारी है। इसके बाद जाहिर है कि लोगों के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाना महंगा हो जाएगा।

मेट्रो रूट के आसपास महंगी होगी प्रॉपर्टी

मिली जानकारी के मुताबकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाले एक्वा लाइन मेट्रो रूट और एक्सप्रेस-वे किनारे वाले सेक्टरों में रजिस्ट्री के लिए लोगों को अधिक स्टांप शुल्क चुकाना होगा। कुलमिलाकर मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो लाइन के पास फ्लैट और जमीन दोनों ही महंगी होने जा रही है।बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर-15-ए, 14-ए और सेक्टर-44 ए और बी-ब्लॉक में सर्किल रेट की दरों में सौ फीसद तक का इजाफा किए जाने का अनुमान है। लोकेशन चार्ज बढ़ने के कारण प्रॉपर्टी की सर्किल दरों में भारी उछाल आएगा।

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रशासन ने नए सर्किल रेट निर्धारित करने के लिए लोगों से आपत्ति व सुझाव मांगे हैं। इसका निस्तारण करने के बाद नए सर्किल रेट निर्धारित किए जाएंगे। सर्किल रेट बढ़ने से संपत्ति की रजिस्ट्री पर असर पड़ेगा। शहर के लोगों को स्टांप शुल्क के रूप में अधिक रकम खर्च करनी होगी। सर्किल रेट पर शहर के लोगों से 15 अगस्त तक आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। उनका निस्तारण करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।